Social Media Safety Tips: इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होना एक आम बात बन चुकी है। अधिकतर इसकी वजह यूजर्स की लापरवाही या नॉलेज नहीं होना होता है। ऐसे में कुछ साधारण सी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रख कर आप भी अपने सोशल मीडिया पेज को सेफ, सिक्योर और अच्छा रख सकते हैं।
इन उपायों से सोशल मीडिया अकाउंट्स को करें सिक्योर (Social Media Safety Tips)
टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन एनेबल करें
यह भी पढ़ें: PM Modi का Facebook अकाउंट हैक, पेज पर दिखी आपत्तिजनक तस्वीरें
न केवल आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स, वरन ईमेल्स पर भी आपको टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव रखना चाहिए। इससे हैकिंग के चांस न्यूनतम हो जाते हैं और आपके अकाउंट लगभग फुलप्रुफ सिक्योर भी हो जाता है।
स्ट्रांग पासवर्ड यूज करें
बहुत से लोग अपने अकाउंट्स के लिए आसान पासवर्ड्स यूज लेते हैं। ये आमतौर पर उनकी डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या परिवार में किसी का नाम होता है। ऐसे पासवर्ड कभी न रखें, वरन पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसमें नंबर्स, अल्फाबेट्स और स्पेशल कैरेक्टर्स हो ताकि उन्हें आसानी से हैक न किया जा सकें।
यह भी पढ़ें: सर्दी को छूमंतर कर देते हैं ये कूल गैजेट
कभी अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें
बहुत बार हैकर्स लिंक्स भेज कर यूजर्स को उस पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। ऐसे लिंक्स पर क्लिक भूल कर भी न करें, खास तौर पर जब ये लिंक्स किसी अनजान सोर्स या व्यक्ति द्वारा भेजे गए हों। इससे आपका अकाउंट सिक्योर (Social Media Safety Tips) रहेगा।
दूसरों को अपने अकाउंट पर टैग न करने दें
कुछ सोशल मीडिया अकाउंट यूजर्स जाने-अनजाने में अपने प्राइवेसी सेटिंग्स ऑन रखते हैं। इसकी वजह से कोई भी अपनी पोस्ट में उन्हें टैग कर सकता है। इसके बाद वे पोस्ट यूजर्स की पर्सनल वॉल पर भी दिखाई देने लगती हैं। इस तरह की पोस्ट कई बार बहुत ज्यादा आपत्तिजनक और अभद्र हो सकती है। इसलिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सेटिंग्स (Social Media Safety Tips) इस तरह रखें कि दूसरे आपको टैग न कर सकें।
अपनी टीम को दे ट्रेनिंग
कंपनियां और बड़े सेलेब्रिटीज अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करने के लिए टीम हायर करते हैं। ये लोग पूरी तरह से प्रोफेशनल होते हैं और चीजों को सही तरह से करना जानते हैं। फिर भी कई बार कुछ चीजें उन्हें पता नहीं होती हैं। ऐसे में आपको उनके लिए एक सेशन रखना चाहिए।