Electric Vehicle: साल 2023 कार उद्योग के लिए काफी लाभकारी रहा है. इस साल लाखों की संख्या में भारतीय बाजार में कारों की खरीदी-बिक्री हुई है. वहीं आने वाला साल भी भारतीय कार उद्योग के लिए काफी ख़ास और अहम होने वाला है. कई कारें और Electric Vehicles आगामी साल में लॉन्च होंगे. आइए इनके बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Xiaomi Electric Car के आगे पानी मांगेगी Tesla की कारें, 800 Km है रेंज
60 से ज्यादा कार मॉडल्स होंगे लॉन्च
साल 2024 में भारत में 60 से ज्यादा कार मॉडल्स के लॉन्च होने की संभावना जताई गई है. इनमें कई दिग्गज कार कंपनियां शामिल है. कई कार कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicle) और हाइब्रिड कारों पर है. मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कारों के अपडेटेड और फेसलिफ्ट मॉडल्स लाने वाली है.
Tata Motrs की Electric Vehicle भी देगी दस्तक
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सबसे सस्ती EV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल पंच जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. यह इस कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार साबित होगी. इसका लोग काफी इंतजार कर रहे हैं. वहीं ह्युंडई भी साल 2024 में भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई अपनी पहली ईवी पेश करेगी.
यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने खरीदी सबसे सस्ती Electric Car ! एक माह का खर्चा 519 रु
इन कंपनियों की कारें होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी- ईवीएक्स, 7 सीटर ग्रैंड विटारा, सिवफ्ट और डिजायर.
ह्युंडई मोटर्स- टक्सन, कोना, अल्काजार और क्रेटा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा- E8,अपडेटेड एक्सयूवी 400 और थार (5 डोर).
किआ मोटर्स- क्लैविस, कार्निवाल, EV9 और सॉनेट.
स्कोडा- कोडिएक, सुपर्ब और इनयाक I4.
टाटा मोटर्स- ईवी पंच, सफारी ईवी, हैरियर ईवी और कर्व.