इस दुनिया में कई रहस्यमयी और सुंदर जगहें मौजूद है।
उन्हीं में से एक है अटलांटिक महासागर में स्तिथ एक द्वीप।
इस द्वीप पर चारों तरफ पॉपकॉर्न जैसे दिखाई देने वाले पत्थर है।
जिन्हें देखने पर आपको विश्वास ही नहीं होगा कि ये पत्थर ही है।
इस द्वीप का नाम है Fuerteventura और बीच है 'पॉपकॉर्न बीच'
स्पेनिश भाषा में इसे 'प्लाया डेल बाजो डे ला बुरा' बीच कहते है।
चट्टानों, कंकड़ या रेत की जगह पॉपकॉर्न जैसे पत्थर यहां फैले है।
यह धूप सेंकने और तैराकी के लिए अच्छा समुद्र तट नहीं है।
यहां एक लाल शैवाल है जो कोशिकाओं में कैल्शियम कार्बोनेट जमा करता है।
यही वजह है कि इस तट पर मौजूद पत्थर-रेत का रंग सफेद मिलता है।