Up nursing officer recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में मेडिकल फील्ड में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी वैकेंसी निकाली गई है। नर्सिंग ऑफिसर के इन पदों पर डेढ लाख तक सैलरी दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस सैफई, इटावा में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर आवेदन किया जा सकता है।
एजुकेशनल डिग्री
बीएससी नर्सिंग की डिग्री वाले युवा इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ डिप्लोमा इन नर्सिंग, जिसे GNM के नाम से भी जाना जाता है। वाले भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके साथ स्टेट नर्सिंग कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है।
Railway Bharti 2024: सेंट्रल रेलवे में करें आवेदन, 622 पदों पर मिलेगी 30 हजार सैलरी
पोस्ट डिटेल
यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के पदों की संख्या 535 है। इसके लिए 23 फरवरी से 14 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
एज लिमिट
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष एज लिमिट रखी गई है। सरकारी छूट भी इन पदों पर दी जाएगी।
फॉर्म फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की 2360 रुपए और एससी—एसटी वर्ग के लिए 1416 रुपए फीस रखी गई है।
सलेक्शन डिटेल
सलेक्शन के लिए सीबीटी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
सैलरी डिटेल
यू पी में नर्सिंग ऑफिसर के इस पद के लिए पे मैट्रिक्स 7 के अनुसार 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।