Earn Money From Bank: आमतौर पर बैंकिंग सिस्टम का सीधा फॉर्मूला है कि पैसे लो और पैसे दो। यानी डिमांड और सप्लाई फार्मूला पर काम करने वाले बैंकिंग सिस्टम में आप अपना पैसा जमा करवा सकते हैं या फिर लोन ले सकते हैं। लेकिन अगर हम कहे कि आप बैंकों को कर्ज देकर (Earn Money From Bank) भी कमा सकते हैं तो आप शायद यकीन न करे। जी हां, अब ऐसा संभव है, आप बैंक को लोन देकर ब्याज से मोटी रकम कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दो दोस्तों का नया बिजनेस आईडिया, भूतहा घरों में सोकर पैसा कमाएंगे
बैंक को लोन दे और करें कमाई
आरबीआई रेग्युलेटेड एक निजी कंपनी है ‘लिक्वलोन्स’, जो लोगों को लोन प्रोवाइड कराती है। रिजर्व बैंक ने इस कंपनी को ऐसा लाइसेंस दिया है कि वह लोगों का पैसा जमा करके उस पर ब्याज की मोटी रकम दे सकती है। यानी ये एफबीएफसी कर्ज देने वाले और कर्ज लेने वालों के लिए एक बढ़िया जगह है। आपको अपने निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिल जाएगा। साथ ही ये वित्तीय कंपनी अब तक ऐसे 4400 करोड़ रुपए से अधिक के लोन ले चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: युवा खूब कर रहे Duplicate Product का इस्तेमाल, बंद कर देंगे बड़ी-बड़ी कंपनियों का धंधा!
ब्याज से करे मस्त कमाई
आरबीआई ने इस कंपनी को खास निवेश प्लान दिया है। इसमें आपको अपने पैसे पर 8 प्रतिशत तक का ब्याज मिल जाता है, जो सामान्य तौर पर FD से कई गुना बेहतर है। लेकिन फिर भी आपको निवेश करने से पहले सभी दस्तावेजों को एक बार ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, ताकि नियमों की सटीक जानकारी मिल सके। आप गूगल पर लिक्वीलोन सर्च करके अपने आप को लोन देने के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं। यानी जो काम गांव में बनिए साहूकार करते थे, वो अब आपको करना है।