इन दिनों WhatsApp से एक नई बीमारी होने की बात फैल रही है।

इन दिनों WhatsApp से एक नई बीमारी होने की बात फैल रही है।

WhatsAppitis बीमारी में कलाई और अंगूठे में सूजन आ जाती है।

इसके अलावा हथेली और अंगूठे में तेज दर्द भी होने लगता है।

पहली बार यह बीमारी 1990 में Nintendo वीडियो गेम से हुई थी।

उस वक्त लोग लगातार कई घंटों खेलते थे, जिससे बीमार होते थे।

उस वक्त इस बीमारी को Nintendinitis नाम दिया गया था।

इसके बाद BlackBerry फोन से भी ब्लैकबेरी थंब बीमारी होने लगी थी।

अब WhatsApp के ज्यादा इस्तेमाल से WhatsAppitis बीमारी हो रही है।

इसका घरेलू इलाज पेन किलर और बर्फ की सिकाई से किया जाता है।