अब आपको ऑफिस से छुट्टी के बाद बॉस काम नहीं बता सकेंगे।
हाल ही संसद में एक नया बिल पेश किया गया है।
इस बिल को Right To Disconnect Bill नाम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की संसद में पेश यह बिल अपने आप में बहुत खास है।
इस बिल के पास होने के बाद बॉस कर्मचारी को फोन नहीं कर पाएंगे।
यदि कर्मचारी ओवरटाइम करता है, तो उसे एक्सट्रा पैसा भी मिलेगा।
कर्मचारी और कंपनी के बीच विवाद होने पर सरकार उसे सुलझाएगी।
अब तक दुनिया भर के लगभग 20 देशों में यह कानून आचुका है।
भारत में भी ऐसा ही एक बिल Right To Disconnect Bill आ चुका है।
इस 2018 में संसद में पेश किया गया लेकिन यह कभी पास नहीं हुआ।