सांप दुनिया का खतरनाक और जहरीला जानवर होता है।
इनका जहर पल भर में किसी को भी मौत के घात उतार देता है।
दुनियाभर में सांप की तमाम प्रजातियां मौजूद है, लेकिन कुछ अलग है।
इन्हीं में से एक है 'किंग कोबरा', जिसका नाम डराने के लिए काफी है।
किंग कोबरा दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप है।
इसके जहर की महज एक बूंद किसी को भी पल भर में मौत दे सकती है।
इंसान तो है ही, लेकिन बड़े से बड़ा हाथी भी इसके जहर से बच नहीं सकता।
किंग कोबरा भूख लगने पर दूसरे सांपों को भी अपना शिकार बना लेता है।
जहरीले सांप किंग कोबरा की लंबाई तकरीबन 5
मीटर के आसपास होती है।
इसलिए हमेशा ध्यान रखें किंग कोबरा को छेड़े नहीं और उससे बचकर रहें।