Board Exam ke samay parents ko kya karna chahiye पेरेंट्स रखें इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करेंगें बच्चे टॉप

Ambika Sharma
3 Min Read

Find Us on Socials

Board Exam ke samay parents ko kya karna chahiye :बच्चे पढ़ते-पढ़ते सो जाते हैं, क्या करें? बोर्ड एग्जाम में बच्चों के साथ पेरेंट्स को भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जिससे एक्जाम टाइम में उनका रिवीजन अच्छा हो सके और नंबर भी अच्छे आएं। इन दिनों में किन बातों का ध्यान रखकर बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लगाया जा सकता है। इसके लिए , बच्चों के साथ मम्मी पापा को भी खुद को कई बातों से रोकना अच्छा रहता है।

बच्चों के एक्जाम में उनसे ज्यादा उनके पेरेन्ट्स की नींद उड़ जाती है। ऐसा ही कुछ काव्या और अक्षरा के घर में हो रहा है। वे दोनों ही मेहनत में कमी नहीं कर रहे तो पापा मम्मी भी कई शादियों में जाना कैंसिल कर रहे हैं। जिससे बच्चों का ध्यान न भटके। ऐसे ही कई पेरेंट्स के मन में यह ख्याल आते हैं, कि वे ​बच्चों के बोर्ड के दिनों में किन बातों का ध्यान रखें। हम यहां उन्हीं टॉप सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। Board Exam ke samay parents ko kya karna chahiye जो सवाल बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों के पेरेंट्स पूछ रहे हैं।

RPSC exam 2024 notification: RPSC करेगा प्राध्यापक और प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती, कई परीक्षाओं की डेट भी जारी

Board Exam Tips in Hindi: बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों के पैरेंट्स उनकी मदद कैसे कर सकते हैं? यह सवाल कई पेरेंट्स के मन में आता है। जो बच्चे बोर्ड

परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, Board Exam ke samay parents ko kya karna chahiye

  • बोर्ड एग्जाम में घर का माहौल रखें शांत
  • बच्चे जब पढ़ रहे हों तो आपको भी जागना चाहिए। जिससे उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
  • पेरेंट्स को कोशिश करनी चाहिए कि सुबह-शाम घर में ही रहें.
  • बच्चों को उसकी पसंद का हेल्दी खाना खिलाएं।
  • बच्चों की नींद का पूरा खयाल रखें।
  • परीक्षा के समय बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करें। मोबाइल हो लैपटॉप हो या ​टीवी देखना कम कर देना चाहिए।
  • इस समय बच्चों को समझाकर काम करना सही होता है। डांट डपटकर पढ़ाना सही नहीं है।
  • पेरेंट्स को इस समय बच्चों के साथ लंच—डिनर करना चाहिए।

HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024 बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास की बल्ले बल्ले

  • बच्चों के विषय के बारे में खुद भी साथ पढ़े जिससे उन्हें अच्छे से समझा सकें।
  • बच्चे को ऑफलाइन रहने के लिए मोटीवेट करें।
  • बच्चों को याद लिखकर करने की सलाह दें।
  • सोशल मीडिया या अन्य कार्यक्रमों में भी इस समय कम जाना चाहिए।
  • बच्चों को टाइम मैनेजमेंट करना सिखाएं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool