दुनिया में करीब एक लाख से अधिक जानवरों में जहर होता है।
इन जानवरों का जहर कई दवाईयां बनाने में यूज होता है।
जहर में कुछ खास तरह के प्रोटीन होते हैं जो शरीर को प्रभावित करते हैं।
जहर में प्रोटीन के साथ ही पेप्टाईड और एंजाइम्स भी होते हैं।
इन्हीं का यूज कर शरीर की बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
दिमाग में खून का थक्का हटाने की दवाई सांप के जहर से बनती है।
सर्जरी के दौरान भी खून रोकने के लिए जहर से बनी दवा उपयोग होती है।
छिपकली के जहर से बनी दवा इंसुलिन को रेग्यूलेट करती है।
मधुमक्खी के जहर से बनी दवा दर्द दूर करने का काम करती है।
कई जानवरों का जहर कॉस्मेटिक थेरेपीज में भी यूज होता है।