Snow+ Cheap Electric Scooter launched सस्ती कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां से खरीदें, शानदार फीचर्स के साथ हो रहा है लॉन्च

Ambika Sharma
2 Min Read

Find Us on Socials

Snow+ Cheap Electric Scooter launched: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इन दिनों बड़ रही है। कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी हर दिन बढ़ रही है। जिसके फीचर्स भी शानदार हों। क्रेयॉन मोटर्स भारत के बाजारों के लिए शानदार Snow+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया है।

Snow+ की कीमत

Snow+ Cheap Electric Scooter launched कंपनी की ओर से भारत में सिर्फ 64000 कीमत का लो-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया गया है। चार कलर जिनमें फायरी रेड, सनशाइन येलो, क्लासिक ग्रे और सुपर व्हाइट रंग के स्कूटर बाजार में आए हैं। जिसके साथ 2 साल की वारंटी भी कंपनी की ओर से दी जाती है।

आ गए Automated Guided Vehicles, नहीं होगी मजदूरों की जरूरत, टाइम भी कम लगेगा

ये है स्पीड

Snow+ scooter लाइटर मोबिलिटी को कंपनी ने जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है। इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।

ये हैं फीचर

Snow+ Cheap Electric Scooter launched इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से कई फीचर दिए गए हैं। इसमें 250-वाट बीएलडीसी मोटर दी जा रही है। साथ में ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक भी हैं। ये खराब सड़कों पर भी परेशानी के बिना चल सकते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी दिया जा रहा है। साथ में यहां सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट के साथ नेविगेशन भी दिया जा रहा है।

Electric Scooter Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले रखे इन बातों का खास ख्याल, शोरूम पर ये करे

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool