Basant Panchami 2024: बाजार में इन दिनों पेट्रोल डीजल के बढ़ते भावों की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से बिक रहे हैं। ऐसे में बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी। तो ऐसे में आप भी इस फेस्टिवल सीजन (Basant Panchami 2024) में हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाला अनोखा ई स्कूटर खरीद कर पर्यावरण के साथ ही अपने जेब को भी राहत दे सकते हैं। हाल ही में पेश किए गए केंद्र सरकार के बजट 2024 में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार ने काफी सकारात्मक रुख अपनाया है। तो चलिए जानते हैं वो कौनसा स्कूटर है जिसे आप वसंत पंचमी के दिन अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Cheapest Electric Car: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV, 7 लाख रुपये से भी कम में मिलेगी
जॉय ई-बाइक (Joy e-bike)
जॉय ई-बाइक (Joy e-bike) कोई आम इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है बल्कि एक ऐसा स्कूटर है, जो कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चल सकता है। लो-स्पीड कैटिगरी के इस हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर की रेंज 55 किलोमीटर तक की है और सबसे खास बात यह है कि इसमें पैडल भी लगा है, जो इमरजेंसी में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:Electric Scooter Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले रखे इन बातों का खास ख्याल, शोरूम पर ये करे
कीमत और फीचर्स
भारत में जॉय ई-बाइक स्कूटर की कीमत 77,400 रुपये से शुरू होती है। यह प्राइस जॉय ई-बाइक ग्लोब की है जो सबसे सस्ती स्कूटर है। जॉय ई-बाइक की सबसे महंगी स्कूटर जॉय ई-बाइक मिहोस है जिसका दाम 1.49 लाख रुपये है। जॉय ई-बाइक को आप मैट ब्लैक, स्टारडस्ट और डीप वाइन क्लोरो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। वहीं, Gen Next Nanu+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1,06,991 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे आप मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स कौनसे है ?
स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें, तो दोनों मॉडल 1500W क्षमता DC ब्रशलेस हब मोटर मिलती है, जिसकी वजह से दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में कामयाब होंगे। वहीं, दोनों स्कूटरों में 60V/35Ah क्षमता का बैटरी पैक लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक किसी भी बिजली के सॉकेट द्वारा चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। उसके बाद ये स्कूटर 100km तक की यात्रा आराम से कर सकता है। हालांकि फिलहाल हाइड्रोजन फ्यूल सेल की अवधारणा रिसर्च और डेवलपमेंट फेज में है, जो धीरे धीरे और विकसित होती रहेगी।