करी पत्ते में पाए
जाने वाले तत्व होते हैं फायदेमंद।
करी पत्ता कई विटामिन को अच्छा सोर्स है।
इसे बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ अच
्छी होती है।
करी पत्ते में प्रोटीन, विटामिन बी, सी और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं।
विटामिन सी सोर्स आंवला और करी लीफ पेस्ट लगाने से बाल बढ़ते हैं।
करी पत्ता पैक एक दिन बालों में लगाने से भी बालों को पोषण मिलता है।
करी पत्ते को नारियल तेल में पकाकर लगाने से हेयर फॉल रुकता है।
दही और करी पत्ता पाउडर पैक बालों की सभी समस्याएं सही करता है।
करी पत्ता को पानी में भिगोकर रखें, ये पानी भी बालों में शाइन लाता है।
दाना मेथी, करी पत्ता पाउडर, कलौंजी, प्याज और नारियल तेल को पकाकर लगाने से बाल लम्बे घने होते हैं।