राजस्थान की राजधानी जयपुर दुनिया का सबसे अनोखा शहर है।
जयपुर हिंदू ज्योमेट्री और प्राचीन आर्किटेक्चर की खास धरोहर है।
यहां आमेर के मंदिर और कनक घाटी भी बहुत ज्यादा फेमस है।
यही के जंतर-मंतर से प्रेरणा लेकर देश-दुनिया में वेधशालाएं बनी हैं।
जयपुर का हवामहल एक ऐसा महल है जिसे बैक साइड ज्यादा पापुलर है।
जयपुर में अल्बर्ट हॉल भी अपने आप में बहुत खास माना गया है।
जयपुर की चौपड़ों का भी दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है।
जयपुर में गलता तीर्थ स्थान भी सबसे सुंदर स्थानों में से एक है।
यहां पर जयगढ़ किला अपनी सुंदरता, मजबूती के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है।
कई किलोमीटर दूर तक गोला फेंकने वाली जयबाण तोप भी अनोखी है।