Republic Day 2024 Poem: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की कविताएं, सुनकर खून में उबाल आ जायेगा

Digital Desk
6 Min Read

Find Us on Socials

Republic Day 2024 Poem: 26 जनवरी 2024 हर हिंदुस्तानी के लिए फख्र करने का दिन है, गर्व करने का दिन है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हर भारतीय अपनी देशभक्ति की भावना का अलग अलग तरह से बयान करता है। कोई कविता (Republic Day 2024 Poem) सुनाकर तो कोई बधाई संदेश देकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता है। राष्ट्रीय पर्व पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। 26 जनवरी को देश भर में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी भाषण, निबंध, शायरियां, कोट्स और कविताएं (Republic Day 2024 Poem) सुनाकर देश की अखंडता और संप्रभुता का बखान करते हैं। गणतंत्र दिवस पर यदि आप भी देशभक्ति से ओरप्रोत हिंदी कविता (Republic Day 2024 Poem) खोज रहे हैं तो हम आज आपको देशभक्ति से सरोबार कुछ मशहूर हिंदी कविताएं बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनकर आपके रक्त में उबाल आ जायेगा।

यह भी पढ़ें:Republic day status in hindi, ये स्टेटस लगाकर आप भी हो सकते हैं फेमस

कुछ प्रमुख 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हिंदी कविताएं (Republic Day 2024 Poem)

1

माह जनवरी छब्बीस को
हम सब गणतंत्र मनाते
और तिरंगे को फहरा कर,
गीत ख़ुशी के गाते ॥

संविधान आजादी वाला,
बच्चो ! इस दिन आया।
इसने दुनिया में भारत को,
नव गणतंत्र बनाया॥

क्या करना है और क्या नहीं ?
संविधान बतलाता।
भारत में रहने वालों का,
इससे गहरा नाता॥

यह भी पढ़ें:26 January Free Wallpaper: गणतंत्र दिवस Wallpaper यहां से करें Free में Download, सीना 56 इंच का हो जायेगा

2

आज देश का गौरव दिवस,
हर्षोल्लास का यह त्यौहार,
देश के वीर शहीदों की जय,
जिनके बलिदान से मिला आज यह अधिकार।

तिरंगे की शान में,
देशवासी हैं तन मन से समर्पित,
यह दिन है हम सबके लिए,
आशा और विश्वास का प्रतीक।

आज हम सब मिलकर,
देश के विकास का संकल्प लें,
और हर क्षेत्र में,
देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

3

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा
जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा

यह भी पढ़ें:26 January Ringtone यहां से करें Free में Download, मजा ही आ जायेगा

4

महाभारत जैसे भयंकर युद्धो का इतिहास है मेरे देश में ।

भारती पुत्र अर्जुन जैसे सपूत, रण कौशल है मेरे देश में ।।

श्री कृष्ण का अनुसरण करते, यहां शान्ति भी कोई कम नहीं ।

रण कौशलता का तो हम पाठ पढ़ाते, मेरा देश किसी से कम नहीं ।।

आज 21वीं सदी मे मेरा देश शक्तिशाली बन उभर रहा है ।

ज्ञान विज्ञान प्रौद्योगिकी में, मेरा देश पहचान बना रहा है ।।

 

है मेरे देश की कमान ऐसे हाथों, में जो शेरों से कम नहीं ।

है यह प्रगाढ़ शक्ति का खजाना, मेरा देश किसी से कम नहीं ।।

मेरे देश की सैन्य शक्ति भी आज विश्व में खूब छा रही है ।

जल थल नभ की तीनो शक्ति कवच बन देश पर छा रही है ।।

हर परिस्थिति में है तैयार भारत, हौसला यहां कभी कम नहीं ।

देखे दुनिया शक्तिशाली भारत, मेरा देश किसी से कम नहीं ।।

 

हो रहा युग परिवर्तन, उदय हो रहे नव भास्कर मेरे देश में |

मेरे देश की शक्ति युगों से निहीत, प्रगाढ़ सकती है मेरे देश में।।

कोई भी देश ना करें यह गलती,की भारत की शक्ति में दम नहीं।

बहुत रण फतेह की है मेरे देश ने, मेरा देश किसी से कम नहीं।।

इन सभी कविताओें (Republic Day 2024 Poem)को आप 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह में सुनाकर वाहवाही लूट सकते हैं। और साथ ही अपनी देशप्रेम की भावना को लोगों के सामने अभिव्यक्त भी कर सकते हैं। वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश से प्यार नहीं। तो इसी तरह देश से प्यार करें, और भारत की एकता को बनाये रखे। जय हिंद

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool