Google Circle to Search Feature: गूगल लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर्स देने के लिए अपडेट लाता रहता है। कंपनी ने अब खास Samsung Smartphone यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स सैमसंग मोबाइल्स पर AI Technique यूज करते हुए कुछ भी सर्च कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Google Play Store ने हटाए 2500 एप्स, डिजिटल स्ट्राइक से हैरान हुए लोग
क्या है Google Circle to Search Feature
यह एक बहुत ही खास फीचर है जो यूजर्स को Artificial Intelligence (AI) टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है बल्कि आप अपने फोन में जो कुछ भी देख रहे हैं, उसी पर एक सर्कल बना दीजिए। सर्किल बनाने के लिए पेन के साथ आने वाली पेंसिल का यूज करना होगा।
इस सर्किल में दिख रही इमेज या टेस्क्ट के आधार पर गूगल आपको सर्च नतीजे दिखाएगा। यानि आपको अपने स्मार्टफोन पर सर्च करने के लिए न तो टाइप करने की जरूरत है और न ही बोलने की। इस फीचर (Google Circle to Search Feature) को इसी माह 31 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool
Samsung के साथ Google के इस फोन में भी मिलेगा यह फीचर
कंपनी अपना Circle to Search फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं कर रही है। बल्कि इसे चुनिंदा मॉडल्स के लिए ही जारी किया जा रहा है। Samsung Galaxy S24 सीरिज और Google Pixel 8 Pro के साथ-साथ Apple iPhones में ही एक्सेस किया जा सकेगा।
दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में अभी यह फीचर नहीं आएगा वरन इसमें कुछ समय लग सकता है। कंपनी की जानकारी के अनुसार इस वर्ष के अंत तक सभी प्रीमियम फोन्स में यह फीचर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।