रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में इकबाल अंसारी को बुलाया गया है।

उन्हें रामलला का निमंत्रण देने को बहुत से लोगों ने गलत बताया है।

इकबाल व उनके पिता हाशिम अंसारी ने बाबरी ढांचे के लिए केस लड़ा था।

वह अयोध्या में बाबरी ढांचा रखने के पक्षधर और राम मंदिर के विरोधी थे।

ऐसे में जिसने उम्र भर राम मंदिर ना बनने के लिए केस लड़ा हो।

उन्हें रामलला महोत्सव में आमंत्रित करना पूरी तरह से गलत है।

इकबाल अंसारी ने राममंदिर ट्रस्ट के इस आमंत्रण को स्वीकार किया है।

साथ ही कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से भी अपने मतभेद भूलने की अपील की है।

उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर बनने से अयोध्या का भी विकास होगा।

उन्होंने कहा है कि वह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अवश्य जाएंगे।