पीएम मोदी में नासिक के कालाराम मंदिर में दर्शन किये। 

ये मंदिर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्‍मण को समर्पित है। 

कहते है 14 साल के वनवास के बाद श्री राम यहां आये थे। 

माता सीता और लक्ष्‍मण के साथ पंचवटी में आकर ठहरे थे।

दूर-दूर से लोग भगवान राम के दर्शन करने यहां आते हैं।

सरदार रंगारू ओढेकर के सपने में काले राम दिखाई दिए। 

कहते है तभी से मंदिर का नाम कालाराम रख दिया गया। 

ओढेकर ने सपने में राम की काले रंग की मूर्ति देखी थी। 

उन्‍होंने मूर्ति को गोदावरी नदी में तैरते हुए देखा था। 

यह सपना सच हुआ, मूर्ति मिली और आज मंदिर में है।