Bhanadara App: तकनीक के साथ बढ़ती इस दुनिया में हर काम के लिए कोई न कोई एप्लीकेशन (Apps) मौजूद है। सुबह नींद से जगाने के लिए Sleep T Tracking App, उठकर घूमने जाने के लिए Tracking App और खाना खाने के लिए Calorie Counter App इत्यादि। इन सब से अलग हटकर हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताने जा रहे है, आपको आपके पास लग रहे भोजन के भंडारे में बारे में जानकारी देगा। चलिए जानते है ‘भंडारा ऐप’ के बारे में –
ईमेल और मोबाइल नंबर से होगा लॉगिन
Google Play Store से आप Bhanadara App डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की टैगलाइन है ‘अब भूखे नहीं रहोगे।’ जी हां यह एकदम बेहतरीन ऐप है, जो आपके नजदीकी भंडारे के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेगा। इस एप में आपको Login करने के लिए ईमेल और मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी।
आसपास चल रहे भंडारे की मिलेगी डिटेल्स
‘भंडारा एप’ के होम पेज पर आसपास में चल रहे भंडारों के बारे में जानकारी मिल जाती है। गुरुद्वारे से लेकर मंदिर में चल रहे भंडारे या लंगर का पता लग जाता है। इस एप में विकल्प कम है, लेकिन जितने भी है उनमें जानकारी पूरी है। खास बात यह है कि Bhanadara App गूगल मैप से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े: जल्द Google बंद करेगा इस App को, हर आदमी पर होगा यह असर
खुद भी अपलोड कर सकते है भंडारा
Bhanadara App पर सिर्फ भंडारा या लंगर ढूढ़ना नहीं होता है। आप अपने पास चल रहे भंडारे की जगह भी खुद अपलोड कर सकते है। एप पर धर्म के हिसाब से और खाने के हिसाब से डिटेल अपलोड करने का विकल्प मौजूद है। अधिक जानकारी के लिए ‘भंडारा एप’ आप डाउनलोड कर सकते है।