मशहूर संगीतकार उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है.
कैंसर के इलाज के लिए वे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे.
55 वर्षीय उस्ताद राशिद का लंबे समय से इलाज चल रहा था.
बता दें कि राशिद उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे हैं.
सिर्फ 11 साल की उम्र में उन्होंने मंच पर पहली बार प्रस्तुति दी थी.
तब 1978 में वे दिल्ली में आईटीसी संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बने थे.
बॉलीवुड के लिए उन्होंने कई लोकप्रिय गाने गाये थे.
राशिद का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में 1 जुलाई 1968 को हुआ था.
संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने निसार हुसैन खान से ली थी.
राशिद के निधन से संगीत जगत में मातम पसर गया है.