भारत की मंत्री Smriti Irani ने सऊदी में मदीना का दौरा किया है.
वे मदीना पहुंचने वाली पहली गैर मुस्लिम बन चुकी हैं.
स्मृति ईरानी ने मदीना दौरे की तस्वीरों को X पर साझा किया है.
उन्होंने भारतीयों के लिए हज की तैयारियों का जायजा लिया.
साल 2021 से पहले गैर मुस्लिमों का मदीना में प्रवेश वर्जित था.
सऊदी के प्रिंस ने 2021 में इसे गैर मुस्लिमों के लिए भी खोल दिया था.
मदीना में स्मृति ने पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी का दौरा किया.
उनके साथ विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि स्मृति मस्जिद की बाहरी दीवारों तक गई थीं.
उन्होंने उहूद पर्वत और कूबा मस्जिद का भी दौरा किया.