नए साल में ऐसा रहेगा मूलांक 4 का भविष्य, भैरव करेंगे बेड़ा पार

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Mulank 4 Ka Bhavishya 2024: लोगों में नववर्ष 2024 को लेकर जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता बनी हुई है। सभी के मन में यह प्रश्न उठता है कि उनके लिए आने वाला वर्ष क्या उपहार लेकर आ रहा है और उनके तथा उनके परिवार के लिए 2024 कैसा रहेगा। डॉ. उरुक्रम शर्मा से जानिए कि आपके मूलांक के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहेगा और आपके जीवन में क्या नए बदलाव होंगे। साथ ही यह भी जानिए कि किन उपायों से आपके सारे कष्ट दूर होंगे और भाग्य चमकेगा।

मूलांक 4 भाग्यफल (Mulank 4 Ka Bhavishya 2024)

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए नया साल जीवन के हर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव से भरा है। वैवाहिक जीवन में साल की शुरुआत में आपको संवादहीनता के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन साल के मध्य में इसमें काफी सुधार होगा। आपका व्यक्तित्व अप्रत्याशित है और यह आपके करियर, व्यवसाय और वित्त के लिए मिला-जुला रहेगा।

यह भी पढ़ें: अपने नाम से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 2024

इस वर्ष आपको अपने करियर, शिक्षा और व्यवसाय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नए साल (Mulank 4 Ka Bhavishya 2024) में यह आपके जीवन के आने वाले समय पर बड़ा प्रभाव डालेगा। इसलिए, अंक ज्योतिष के अनुसार आपको सलाह दी जाती है कि बुद्धिमानी के साथ बड़े निर्णय लें क्योंकि इनकी वजहों से आपका परिवार भी प्रभावित होगा। शनिवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं तथा रविवार को भैरव मंदिर में दर्शन करें।

शुभ-अशुभ विचार (Mulank Rashifal 2024 in Hindi)

भाग्यशाली रंग – ग्रे और बहुरंगी
भाग्यशाली अंक – 5, 6, और 1
भाग्यशाली दिशा – उत्तर-पश्चिम
शुभ दिन – गुरुवार
अंक – 9 से बचें
रंग – लाल रंग से बचें।

 

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool