1.37 करोड़ की Mercedes Benz GLS Facelift लॉन्च, देखें फीचर्स

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Mercedes Benz GLS Facelift: भारत में मर्सिडीज की 2024 Mercedes Benz GLS Facelift लॉन्च हो चुकी है। यह दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक मानी जाती है। इसे गत वर्ष भारत में उतारा गया था, तब से अब तक भारतीयों में इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। आइए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: नई Xiaomi Electric Car SU7 के फीचर्स कर देंगे हैरान, देगी Tesla को टक्कर

Mercedes Benz GLS Facelift के फीचर्स

Mercedes Benz GLS Facelift 7 सीटर कार है। इसके कई कलर ऑप्शन्स मौजूद हैं। फीचर्स की बात करें तो नई कार में Android Auto सहित 360-डिग्री कैमरा, 64-रंग एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसे एप्पल प्ले के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। मर्सिडीज बेंज GLS फेसलिफ्ट को ग्राहक सेलेनाइट ग्रे, सोडालाइट ब्लू और हाई-टेक सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने खरीदी सबसे सस्ती Electric Car ! एक माह का खर्चा 519 रु

नई कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ

मर्सिडीज ने अपनी इस कार को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। दोनों इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। एक पेट्रोल इंजन 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जबकि दूसरा डीजल इंजन 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन है।

दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ अपडेटेड वर्जन, ये है कीमत

मर्सिडीज की नई कार पुराने मॉडल GLS का हीअपडेटेड वर्जन है। कार को दो वेरिएंट में उतारा किया गया है जिन्हें GLS 450 और GLS 450D नाम दिए गए हैं। GLS 450 की भारत में एक्स शोरुम कीमत 1.32 करोड़ रुपए है, जबकि GLS 450D की एक्स शोरुम कीमत 1.37 करोड़ रुपये रखी गई है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool