लैपटॉप, पीसी के कीबोर्ड में जुड़ेगा नया बटन, आपके एक इशारे पर करेगा सारे काम

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Microsoft Copilot Button: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और MS-Office का निर्माण करने वाली दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने करीब 30 वर्षों बाद Windows कीबोर्ड में एक नया बटन जोड़ा है। इस बटन की जानकारी देते हुए कंपनी ने इसका लोगो और उद्देश्य भी रिवील किया है। कंपनी द्वारा कीबोर्ड में जोड़ा गया बटन यूजर्स के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है।

क्या काम करेगा कीबोर्ड का नया Microsoft Copilot Button

हाल ही कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर ChatGPT AI Tool का निर्माण किया था। इसे गत वर्ष आम यूजर्स के लिए लॉन्च भी किया गया था। कंपनी ने ChatGPT जैसे AI Chatbots को अपने विंडोज में एम्बेड करने के लिए Copilot AI ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप आसानी से न केवल विंडोज वरन iPhone और Android स्मार्टफोन्स पर भी ChatGPT जैसे फीचर्स काम ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool

कीबोर्ड में जोड़ा गया नया Microsoft Copilot Button इसी एआई टूल को एक्सेस करने के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। इसके जरिए आप अपने कम्प्यूटर को अलग-अलग कमांड और इंस्ट्रक्शन्स दे पाएंगे। हालांकि यह किस तरह होगा, इस बारे में अभी तक कोई विशेष जानकारी रिवील नहीं कि गई है। माना जा रहा है कि नए कीबोर्ड की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी पूरी जानकारी भी सामने आ जाएगी।

Windows Copilot को काम ले पाएंगे नए बटन से

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कीबोर्ड में जोड़ा गया नया बटन AI Tool को एक्टिवेट कर देगा और यूजर विंडोज में AI Chatbots को काम ले पाएंगे। इस बटन को Copilot बटन नाम दिया गया है। इस Microsoft Copilot Button का उपयोग केवल Windows 11 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम्स में ही किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: 15 हजार में खरीदें 90 हजार का Laptop, ऐसे उठाए Cheapest Laptop का फायदा

आखिरी बार 1994 में जोड़ा गया था कीबोर्ड में नया बटन

इससे पहले सन 1994 में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज कीबोर्ड में परिवर्तन करते हुए एक नया बटन जोड़ा था। इस बटन को Windows या Start बटन कहा जाता है। इसके जरिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स के सभी फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद से लगभग 30 वर्षों बाद जाकर अब फिर एक नया बटन जोड़ा गया है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool