कम कीमत में धांसू Gaming Laptop लेना है तो इन 5 को देखें, मजा आ जाएगा

Anil Jangid
4 Min Read
Gaming Laptop

Find Us on Socials

आज के समय में Gaming Laptop की डिमांड बड़ी तेजी से बढ़ रही है। ऐसा इसलिए कि मार्केट में एक से बढ़कर मजेदार गेम्स आ रहे हैं जो लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। ऐसे में यदि आपको भी कम कीमत में धांसू फीचर्स वाला लैपटॉप लेना तो बने रहे हमारे साथ। क्योंकि, हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स के बारे में जिन्हें खरीदने पर आपको मजा आ जाएगा। ये लैपटॉप Amazon Great Indian Festival से समेत ओपन मार्केट में भी उपलब्ध हैं।

Dell G15 5520 Gaming Laptop

यह एक जबरदस्त Gaming Laptop है जो 12th जेनरेशन का है। यह Dell Gaming Laptop i5 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एंटी ग्लेयर डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसकी वजह से बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें प्रीइंस्टॉल्ड विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस लैपटॉप का आप लेटेस्ट और बेस्ट क्वालिटी वाले गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलाव ऑफिस का काम करने और वीडियो एडिटिंग के लिए भी बेहतरीन है।

यह भी पढ़ें: कम कीमत में Best Laptop लेना है तो इन 5 को देखें, धांसू है फीचर्स

HP OMEN Laptop

यह 16.1 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ आता है। इस HP Gaming Laptop में आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो वीडियो एडिटिंग के लिए शानदार है। इस लैपटॉप में 165 हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है जो हाई क्वालिटी गेम खेलते समय स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसमें 16GB की रैम और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप 8GB ग्रैफिक्स कार्ड से लैस है। इस लैपटॉप में आप हर तरह के रेसिंग एक्शन गेम बहुत ही सरलता से खेल सकते हैं।

Acer Predator Helios Neo 16 Laptop

इस Gaming Laptop में 16 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन गेम खेलने के साथ ही मूवी देखने के लिए भी परफेक्ट है। इस गेमिंग लैपटॉप में आपको 1TB का SSD स्टोरेज दी जाती है जो हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर और प्रोसेसिंग में हेल्प करती है। इस लैपटॉप में 16 GB की पॉवरफुल रैम दी गई है।

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर मिलता है Free WiFi Internet, ऐसे करें यूज

MSI Katana GF66 12UCOK 15.6″ FHD Laptop

यह MSI का बेहतर यूजर रेटिंग Gaming Laptop है जिसमें आपको इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप 4GB रैम व 15.6 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ आ रहा है। इसमें RGB लाइट वाला गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस यह लैपटॉप IPS पैनल से अपटूडेट है। इसमें बेस्ट क्वालिटी का ग्राफिक्स कार्ड और बेस्ट प्रोसेसर दिया गया है।

HP Victus Gaming Laptop

यह एक बजट रेंज का शानदार गेमिंग लैपटॉप है जिसमें बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। इस की पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन और फुल HD IPS डिस्प्ले है। इस एचपी लैपटॉप में गेमिंग को स्मूद और फास्ट बनाने के लिए 4GB का ग्रैफिक्स कार्ड भी दिया गया है। इस HP Laptop में 250 निट्स वाली ब्राइट स्क्रीन दी गई है जो जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी देती है। इतना ही नहीं बल्कि यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग फंक्शन के साथ भी आता है।

Find Us on Socials

Share This Article
मैंने 2023 में मॉर्निंग न्यूज इंडिया ज्वॉइन किया है। मैं डिजिटल मीडिया कंटेंट विभाग में 15 सालों से एक्टिव हूं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर मैं 3 साल cardekho.com, 10 साल से ज्यादा patrika.com के लिए काम कर चुका हूं। अब morningnewsindia.in पर कंटेंट हेड के तौर पर कार्यरत हूं। मेरी विशेष रूचि हर कैटेगरी की स्पेशल न्यूज बनाने में हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool