नए साल की शुरुआत में ही भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. Vivo से लेकर Redmi तक ये कंपनियां भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही है. भारत में 4 जनवरी को एक दो नहीं बल्कि 5 फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. आइए उन सभी फोन्स के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone से Samsung-Redmi तक, इन फोन्स के लिए मची लूट
Redmi Note 13 सीरीज में होने तीन फोन
Redmi Note 13 सीरीज में एक दो नहीं बल्कि तीन फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. रेडमी की नोट सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है. Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro + 5G इस दिन भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं.
इनमें से Redmi Note 13 Pro + 5G MediaTek 7200 Ultra 5G के साथ आएगा. रेडमी ने दावा किया है कि Redmi Note 13 Pro + 5G MediaTek 7200 Ultra 5G के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा. इसमें 200MP का कैमरा भी मिलेगा. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह फोन महज 19 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Redmi का 200MP कैमरे वाला तगड़ा फोन, 5000mAh की है बैटरी
Vivo X100 सीरीज में लॉन्च होंगे दो फोन
Vivo X100 सीरीज में भारत में 4 जनवरी को दो फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. इनमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है. दोनों फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आएंगे. दोनों में कंपनी ने 6.7 इंच की curved AMOLED डिस्प्ले दी है. हालांकि दोनों में कैमरा सेटअप अलग रहेगा. Vivo X100 Pro में प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया जाएगा. अन्य दो कैमरे 50-50 MP के होंगे. वहीं Vivo X100 में 50MP सेंसर, 64MP telephoto कैमरा देखने को मिलेगा.