Ram Mandir Aarti: भगवान राम का भव्य और दिव्य दरबार उनकी नगरी अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है. श्री राम जल्द ही भव्य मंदिर में प्रवेश करेंगे. इसके लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय हुई है. इस दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसके लिए देश-दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें: इस दिवंगत शख्स को भी मिला राम मंदिर का निमंत्रण
वहीं दूसरी ओर अभी भी अयोध्या में राम जी के दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचते रहते हैं. हालांकि श्री राम की आरती (Ram Mandir Aarti) में शामिल होने के लिए पहले काउंटर से पास लेने पड़ते हैं. लेकिन अब पहले से ही आरती के लिए ऑनलाइन पास बुक किए जा सकते हैं.
तीन बार होती है Ram Mandir Aarti
दिसंबर माह के अंत से राम मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर आरती ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में एक दिन में तीन बार श्री राम की आरती होती है. पहली आरती सुबह साढ़े 6 बजे होती है जिसे शृंगार आरती कहा जाता है. इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे आरती होती है जिसे भोग आरती कहते हैं वहीं संध्या काल की आरती साढ़े सात बजे होती है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी सहित वे 5 लोग, जो राम मंदिर के गर्भ गृह में रहेंगे मौजूद
Ram Mandir Aarti ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
- घर बैठे राम लला की आरती बुक करने के लिए सबसे पहले आप राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाए.
- फिर ‘Click here to Reserve your Passes for experiencing Aarti of Ramlalla’ पर क्लिक करें. इसके अलावा आरती सेक्शन में जाकर भी यह प्रोसेस आप पूरी कर सकते है.
- फिर आपसे कुछ जानकारियाना मांगी जाएगी उन्हें दर्ज करें.
- फिर जिस दिन या तारीख को आरती में शामिल होना है उसका चयन करें.
- इनके बाद आरती का प्रकार, श्रद्धालुओं की संख्या आदि दर्ज करें.
- इसके बाद आरती पास काउंटर में जाए.
- यहां से आपको फिजिकली पास मिलेगा जिससे कि आप प्रभु राम की आरती का हिस्सा बन पाएंगे.