Cheapest Honda Activa: भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर में होंडा एक्टिवा अव्वल है। इस स्कूटर को भारत में खूब पसंद किया जाता है। हर साल हमारे देश में लाखों की संख्या में Honda Activa बिकती है, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर किस वजह से यह स्कूटर हमेशा लोगों की पसंद बने रहता है। आइए इसकी कुछ खास बातें जानते हैं।
Honda Activa की कीमत
अब तक होंडा एक्टिवा की कई जनरेशन आ चुकी हैं। यह गाड़ी कई मॉडल्स में उपलब्ध है। वर्तमान में होंडा एक्टिवा 6G चर्चा में बनी हुई है। इसकी कीमत की बात करें तो यह स्कूटर ₹55,758 – ₹94,761 के बीच आता है जो दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले ठीक ही है। इसी वजह से मध्यमवर्गीय परिवार भी इसे आसानी से खरीद पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार
दमदार इंजन और माइलेज
इस स्कूटर में आपको दमदार इंजन और माइलेज मिलता है। इसमें 109.51 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 7.73 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर है। होंडा एक्टिवा की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है। कंपनी द्वारा किए गए दावों के अनुसार इस स्कूटर का माइलेज 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
यह भी पढ़ें: 18 हजार में मिल रही Honda Activa, फिर एक रुपया भी नहीं होगा खर्च
Honda Activa के फीचर्स
दूसरे स्कूटर्स के मुकाबले नए होंडा एक्टिवा में कई खास फीचर्स मिल रहे हैं। अब यह स्कूटर ट्यूबलेस टायर के साथ आने लगा है। साथ ही नई होंडा एक्टिवा में ड्रम ब्रेक फ्रंट और रियर दोनों टायरों में दिए गए है। कम्बाइंड ब्रेक सिस्टम होने के चलते तेज रफ्तार होने पर भी इस वाहन पर जल्दी से संतुलन बन जाता है। ऑटोमैटिक होने के कारण इसे चलाना भी बहुत आसान है और इसे टीनएजर्स से लेकर युवा, महिलाएं, और बड़े-बुजुर्ग तक सभी आराम से चला सकते हैं।