दुनियाभर में 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है.

इसकी पूर्व संध्या से जश्न चालू हो जाता है.

लोग घर-परिवार और दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट करते हैं.

कोई पर्यटन स्थल जाता है तो कोई धार्मिक स्थल.

हालांकि कई देश 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाते हैं.

भारत में चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया साल शरू होता है.

पड़ोसी देश चीन 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच नया साल मनाता है.

थाईलैंड नया साल अप्रैल के मध्य में मनाता है.

अप्रैल के मध्य में ही श्रीलंका में भी नया साल मनाया जाता है.

14 जनवरी को रूस में नया साल मनाया जाता है.