एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ खास वजहों से रोड़ एक्सीडेंट्स होते हैं।
इन्हें कंट्रोल कर लिया जाए तो एक्सीडेंट की संख्या बहुत कम हो सकती है।
1. तेज स्पीड
भीड में भी तेज स्पीड से वाहन चलाना अक्सर दुर्घटना करवाता है।
2. ब्रेक की खराबी
कई बार वाहन के ब्रेक अचानक काम करना बंद कर देते हैं।
3. वाहन की मेटेंनेंस
वाहन की सही समय पर सर्विस न करवाना भी दुर्घटना करवा सकता है।
4. विचारों में खोए रहना
गाड़ी चलाते समय ध्यान का इधर-उधर भटकना
भी एक कारण है।
5. खराब रोड़ होना
रोड़ का खराब होना भी एक्सीडेंट होने का एक
बड़ा कारण है।
6. मोबाइल फोन्स
ड्राईव के समय फोन पर बात करना भी वाहन दुर्घटना करवा सकता है।
7. नशे में होना
ड्राईव के समय शराब पीना या नशा करना भी एक्सीडेंट करवा सकता है।
8. नींद आ जाना
लॉन्ग ड्राईव करते समय नींद की झप्पी आना भी एक्सीडेंट का कारण है।