इंदौर की स्थापना 3 मार्च 1716 को हुई थी.
देश का चहेता इंदौर 307 साल का हो चुका है.
इसकी स्थापना का श्रेय राव राजा नन्दलाल मंडलोई को जाता है.
इंदौर भारत का सबसे साफ़ और स्वच्छ शहर है.
यहां 56 दुकान या छप्पन मार्केट सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड हब है.
इंदौर का सबसे लोकप्रिय खाना पौहा और जलेबी है.
इंदौर का पुराना नाम इंदूर है.
इंदौर को 'मिनी मुंबई' के नाम से भी जाना जाता है.
इंदौर को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है.
यहां रणजीत हनुमान मंदिर और खजराना गणेश मंदिर काफी लोकप्रिय है.