चाय सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पेय पदार्थ में से एक है.
वहीं इस मामले में कॉफी भी पीछे नहीं है.
दुनियाभर में कई तरह की कॉफी आती है.
दुनिया की सबसे महंगी कॉफी तो एक पशु की पॉटी से बनती है.
सिवेट बिल्ली कॉफी बीन्स खाने की शौक़ीन रहती है.
इसकी पॉटी से फिर कॉफी बनाई जाती है.
इस कॉफी को कोपी लुवाक (Kopi luwak) नाम दिया गया है.
अमेरिका में इसके एक कप की कीमत 6 हजार रु तक है.
एशिया में यह इंडोनेशिया में तैयार होती है.
वहीं भारत में कर्नाटक के कुर्ग में तैयार होती है.