माचिस का आविष्कार 1827 में हुआ था.

माचिस की तीली का आविष्कार जॉन वॉकर ने किया था.

भारत में माचिस की शुरुआत साल 1895 में हुई थी. 

स्वीडन की एक कंपनी ने पहली फैक्ट्री अहमदाबाद में खोली थी.

आज इसकी एक डिब्बी 2 रुपये में बिकती है.

साल 1950 में माचिस की कीमत 5 पैसे थी.

माचिस की तीली में फॉस्फोरस का मसाला लगा हुआ होता है.

तमिलनाडु में भारत का सबसे बड़ा माचिस उद्योग है.

यहां 1922 में शिवकाशी शहर में माचिस की फ़ैक्ट्री खुली थी.

शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस ही इसकी कीमतें बढ़ाता है.