Royal Enfield: Royal Enfield दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है. इस कंपनी की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है. इस कंपनी की हर बाइक लोग पसंद करते हैं लेकिन Bullet को लेकर तो लोगों का अलग ही दीवानापन देखने को मिलता है. लेकिन आपको यह जानकर झटका लग सकता है कि Bullet 350 Royal Enfield की ही एक अन्य बाइक के मुकाबले बिक्री के मामले में पीछे है.
Royal Enfield Classic 350 ने मारी बाजी
रॉयल एनफील्ड Classic 350 बुलेट 350 से ज्यादा बिकती है. यह हम नहीं कह रहे है बल्कि यह आंकड़ा तो बाइक कंपनी ने खुद जारी किया है. नवंबर 2023 में इस बाइक की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है. Royal Enfield Classic 350 की इस नवंबर माह में कंपनी ने कुल 30,264 यूनिट्स बेच डाली. इस नवंबर यह रॉयल एनफील्ड की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक रही.
यह भी पढ़ें: यह कंपनी दे रही 3 लाख तक डिस्काउंट, जल्दी खरीदें धांसू Bikes
नवंबर 2022 का रिकॉर्ड तोड़ा
इस आंकड़े के साथ नवंबर 2022 में बिकी Royal Enfield Classic 350 की बिक्री का आंकड़ा भी काफी पीछे छूट गया. पिछले साल नवंबर में इस बाइक की 13 फीसदी इकाई कम बिकी थी. तब कंपनी ने कुल 26,702 इकाई बेची थी. लेकिन इस नवंबर एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बता दें कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में Royal Enfield Classic 350 को नौवां स्थान मिला है.
रॉयल एनफील्ड Classic 350 में है दमदार फीचर्स
रॉयल एनफील्ड Classic 350 कई दमदार फीचर्स से लैस है. तब ही तो यह मोटरसाइकिल लोगों का दिल जीतते रहती है. इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. कंपनी दावा करती है कि उसकी यह मोटरसाइल एक लीटर पेट्रोल में 36 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें आपको नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर जैसी सुविधाएं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: हर कोई नहीं खरीद सकता ये New Royal Enfield Bike, जानिए क्यों
बाइक की कीमत
इस दोपहिया वाहन में कंपनी ने रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया है वहीं फ्रंट में 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क मिलता है. इसका इंजन 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड है जो 20.2 पीएस और 27 एनएम पावर आउटपुट देने में सक्षम है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये तक है.