Google के Android OS को टक्कर देने के लिए Huawei ने अपना Harmony OS लॉन्च कर दिया है।

आज यह दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है।

इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो Android में नहीं आते लेकिन यूजर्स के लिए जरूरी हैं।

वर्तमान में यह चीन में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बन चुका है।

Harmony OS में खुद के ऐप्स तो हैं ही, साथ ही साथ यह Android Apps को भी सपोर्ट करता है।

फिलहाल इसका प्रयोग केवल Huawei कंपनी के स्मार्टफोन्स में ही किया जा रहा है।

लेकिन बहुत जल्द दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में भी Harmony OS  का प्रयोग किया जाएगा।

इनके अलावा जहां कहीं भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम काम आ रहा है, वहां भी यह प्रयोग हो सकेगा।

2019 में गूगल द्वारा Huawei के लिए एंड्रॉयड का एक्सेस रोकने पर इसे डवलप किया गया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 से सभी चीनी कंपनियां अपने फोन में इस ओएस का प्रयोग करेंगी।