जयपुर: राजस्थान को Bhajan Lal Sharma के रुप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है. भजनलाल शर्मा राजस्थान में पहली बार विधायक का चुनाव लड़े और जीते भी. पहली बार विधायक बनने के साथ ही वे प्रदेश के मुखिया बन गए हैं. इसी बीच उन्हें लेकर लोग अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के पास है कुल इतनी संपत्ति, 35 लाख का कर्जा भी चुकाना है
इस गाड़ी में घूमते हैं Bhajan Lal Sharma
भजनलाल शर्मा से जुड़ी कई चीजें सामने आ रही है. लोग यह भी जानना चाह रहे है कि भजनलाल आखिर किस गाड़ी में सफर करते है. आपको बता दें कि उनके पास एक टाटा सफारी गाड़ी है. इस लग्जरी गाड़ी में घूमना उन्हें पसंद हैं. इसके अलावा राजस्थान सीएम के पास टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल भी है.
इतने करोड़ की है संपत्ति, लाखों का कर्जा भी
पहली बार विधायक और फिर सीएम बने भजनलाल शर्मा करोड़पति हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास कुल डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उन पर लाखों रुपये का कर्जा भी है. भजनलाल शर्मा पर कुल 46 लाख रुपये का लोन है.
यह भी पढ़ें: संसद हमले की बरसी पर लोकसभा में कूदे दो लोग, छोड़ी आंसू गैस
सांगानेर सीट से जीता विधानसभा चुनाव
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2023 में Bhajan Lal Sharma जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को करीब 12 हजार वोटों से मात दी थी. गौरतलब है कि यह भजनलाल शर्मा का विधायकी का पहला ही चुनाव था.