राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के पास है कुल इतनी संपत्ति, 35 लाख का कर्जा भी चुकाना है

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Rajasthan new CM Bhajan Lal Sharma property: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा के साथ ही राज्य में एक नया युग आरंभ हो गया है। उनके साथ ही दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाकर भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है। इन तीनों ही नामों में एक खास बात है कि ये सभी जयपुर जिले से चुन कर आए हैं। जानिए राजस्थान के होने वाले नए मुख्यमंत्री के बारे में

ऐसा रहा भजनलाल शर्मा का जीवन

मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं। वह राज्य में प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपने जीवन में पहली बार भाजपा के टिकट पर जयपुर की सांगानेर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और 48000 से अधिक वोटों से जीते भी। उन्हें कुल 1,45,162 वोट प्राप्त हुए थे।

यह भी पढ़ें: Bhajanlal Sharma बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, जानिए कब होगी शपथ

इतनी है उनके पास प्रोपर्टी (Bhajan Lal Sharma property)

यदि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रोपर्टी की बात की जाए तो वह भी करोड़पति है। चुनावी एफिडेविट के अनुसार उनके पास भरतपुर में लगभग .035 हेक्टेयर कृषि भूमि है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जाती है। इसी प्रकार भरतपुर में दो घर, एक फ्लेट भी है। चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट में इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई थी।

प्रोपर्टी के अलावा उनके पास करीब 1,80,000 रुपए की कीमत का तीन तोला सोना है। उनके नाम पर एक Tata Safari और एक TVS Victor बाइक भी है। शेयर या स्टॉक मार्केट में उन्होंने पैसा निवेश नहीं किया है लेकिन 2,83,817 रुपए की कीमत वाली LIC और HDFC की दो इंश्योरेंस पॉलिसी भी ली हुई हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों को देखते ही काटता है ये कुत्ता, देखें वीडियो

उनके बैंक खातों में जमा है 11 लाख रुपए

उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपने पास कुल 1,46,56,666 रुपए की संपत्ति बताई है। उनके पास कुल 1,15,000 रुपए तथा पत्नी के पास 1,50 लाख रुपए कैश है। उन्होंने अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में लगभग 11 लाख रुपए डिपोजिट करवाए हुए हैं जबकि पत्नी के नाम पर दस हजार रुपए जमा है। उन्होंने अपने नाम पर 35 लाख रुपए की देनदारी भी बता रखी है।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool