Christmas Tree: क्रिसमस ईसाईयों का त्यौहार है हालांकि इसे दुनियाभर के लोग मनाते हैं. भारत में भी बड़े पैमाने पर लोग यह त्यौहार मनाते हैं. कई लोग अपने घरों में सजाने के लिए क्रिसमस ट्री भी लाते है. लेकिन क्या आप असली और नकली क्रिसमस ट्री में भेद कर पाते है. आइए जानते है कि क्रिसमस ट्री खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कब खरीदें Christmas Tree
क्रिसमस ट्री खरीदने में ज्यादा जल्दबाजी नहने करें और न ही डेरे से खरीदें. इसे आप क्रिसमस के कुछ दिनों पहले खरीद सकते हैं. ऐसा करने से यह नए साल तक फ्रेश रहेगा. आज के समय में लाइटिंग वाले क्रिसमस ट्री भी चलन में है. ध्यान रखें कि इसकी खरीदी करने से पहले आप तीन से चार स्टोर देख लें. जिससे कि आप बेहतर चीज खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Christmas पर दें ये Gifts, खुशी से उछल पड़ेंगे बच्चे
अच्छी तरह देखकर खरीदें Christmas Tree
हम छोटी से छोटी चीज भी खरीदते है तो काफी देख परखकर खरीदते है. Christmas Tree की खरीदारी में भी यह बात ध्यान रखें. पेड़ को अच्छी तरह से देख लें जिससे कि आपको बाद में पछताना न पड़ें. उसकी पत्तियों और आकार को ठीक से देखें.
इस तरह के स्थान पर रखें क्रिसमस ट्री
क्रिसमस ट्री के रखरखाव के लिए उचित स्थान का होना भी जरूरी है. क्रिसमस ट्री पर सूर्य की सीधी किरणे न पड़ने दें. इससे असली क्रिसमस ट्री की पत्तियां खराब हो सकती है. इसे ठंडी और नमी वाली जगह पर रखना उचित होगा.
यह भी पढ़ें: Lahsun Ki Kheti कमाकर देगी लाखों, बस इन चीजों का रखना होगा ध्यान
क्रिसमस ट्री को कराए ट्रिम
यदि आप चाहते है कि आपका क्रिसमस ट्री सुंदर और आकर्षक लगे तो इसके लिए आप ट्री को ट्रिम जरुर करें या करा लें. इससे पेड़ की पत्तियां फ्रेश रहेगी और हर किसी को यह मनमोहक लगेगा.