जापानी वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने बाजार में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है.

Kawasaki की Kawasaki W175 Street ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है.

रेट्रो क्लासिक लुक में यह कावासाकी की सबसे किफायती बाइक में से एक मानी जा रही है.

इसे जापानी बाइक निर्माता कंपनी ने इंडियन बाइक वीक (IBW) में पेश किया है.

कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में कुछ अपडेट करते हुए इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर है.

इस नई बाइक में 177 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है.

यह इंजन 13 बीएचपी का पावर और 13.2 एनएम का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है.

Kawasaki W175 Street में कंपनी ने 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें फ्रंट डिस्क 270 एमएम का और सिंगल चैनल एबीएस भी मौजूद है.

Kawasaki की इस नई मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम कीमत 1.35 लाख रुपये है.