आज के समय मोबाइल फोन फोन हैकिंग स्कैम बहुत ही आम बात हो चुकी है। इसी का एक रूप SIM Swap Scam है जो लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ा रहा है। सिम स्वैप स्कैम के जाल में फंसे लोग यह समझ भी नहीं पाते कि उनके साथ ऐसा हुआ कैसे। तो आइए जानते हैं कि हैकर्स यह खेल कैसे खेलते हैं और आप इसके जाल में फंसने के कैसे बचें।
क्या है SIM Swap Scam
आज के समय में हैकर्स सिम स्वैपिंग का यूज करके सिम कार्ड हासिल करते हैं। इसके जरिए स्कैमर्स यूजर की डिटेल्स के साथ ही अकाउंट से पैसा भी चोरी कर लेते हैं। एकबार जब यूजर कि सिम का एक्सेस स्कैमर के हाथ लगा जाता है तो फिर खेल शुरू हो जाता है। स्कैमर्स यूजर के रिश्तेदारों व दोस्तों से पैसा मांगते हैं। ऐसे यदि कोई आपसे आपका रिश्तेदार बनकर पैसे मांगे तो जरा सावधान रहे हैं। इसके लिए Two Factor Verification जरूर करें। यदि कोई कोई Scammer आपका SIM Card एक्सेस कर लेता है तो वो आपका पूरा बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है।
SIM Swap Scam से कैसे बचें
- यदि आपके मोबाइल फोन में सिम कार्ड काम करना बंद कर दें तो तुरंत प्रभाव से अपने सर्विस प्रोवाइडर टेलिकॉम ऑपरेटर को सूचित करें।
- ऐसा करने पर आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन पर बिना पासवर्ड के अपने सिम कार्ड को यूज करने से रोकने के साथ ही सिम लॉक भी कर सकेंगे।
- कभी भूलकर भी किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी पर्सनल या बैंकिंग डिटेल शेयर नहीं करें।
- यदि आपके पास कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आए तो उसें तुरंत काट दें। इसके बाद पुलिस को जरूर सूचिना दें।