हमारे पास अपने फोन में कई तरह के ऐप्स होते हैं।
लेकिन कुछ Apps हम जाने-अनजाने में रख लेते हैं।
कुछ ऐप्स आपके बैंक अकाउंट को साफ कर सकते है।
बिना जांचे परखे App Download करना भी गलत है।
कुछ App Third Party डिवाइस से कंट्रोल रहते हैं।
ये Apps आपके फोन के डेटा को गायब कर देते है।
साथ ही आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर सकते है।
अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करने की गलती नहीं करें।
ऐप को डाउनलोड करने से पहले रिव्यू पढ़ना नहीं भूलें।
इंस्टॉल करने से पहले उनकी परमीशन्स को ध्यान से पढ़ें।