कब होगी बारिश? स्कूल हुए बंद, IMD ने दी चेतावनी

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

Barish Kab Hogi: भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। कई दिनों तक इन राज्यों में स्कूलों को बंद करने के निर्देश भी दिए गए है। कई राज्यों के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में ओरेंज अलर्ट (Barish Kab Hogi)

भारतीय मौसम विभाग ने खास कर दक्षिण भारतीय राज्यों के लिए चेतावनी जारी है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि IMD ने आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा केरल और माहे को भी सतर्क रहने के लिए कहा है।

मौसम विभाग का अनुरोध- घरों में रहे लोग

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी। लोगों को घरों से न निकलने के निर्देश भी जारी किए गए है। विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कच्ची सड़क, भीड़ भाड़ वाली जगह और जल जमाव वाले स्थानों पर जाने से भी बचे।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में ऐसे करें Fridge Setting, जल्दी खराब नहीं होगा फ्रिज

भारतीय मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक X एकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मौसम अपडेट! #केरल और #माहे में 21 से 23 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें!

चेन्नई और पुडुचेरी में स्कूल बंद

पुडुचेरी में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए है। भारी बारिश वाले स्थानों पर बीते कई दिनों से स्कूल बंद है।

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool