आप चाहें तो बिना हजारों रुपया खर्च किए भी लाखों कमा  सकते हैं।

इस तरह के बहुत से बिजनेस आईडिया है लेकिन उनकी नॉलेज नहीं है।

वर्मी कम्पोस्ट या केंचुआ खाद बनाना भी ऐसा ही एक बिजनेस आईडिया है।

आपको न सामान की देखरेख करनी है, न मशीनें और सामान खरीदना है।

व्यापार के लिए सिर्फ दो रुपए किलो का गोबर और थोड़े से केंचुएं खरीदने हैं।

अब किसी सूखी जमीन  पर गोबर, फालतू घास और  केंचुएं डाल दें।

समय-समय पर इस  मिश्रण को पानी देते रहें  ताकि नमी बनी रहें।

15 दिन से 45 दिनों में वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार हो जाती है जिसे आप बेच सकते हैं।

अब आप इस खाद को मार्केट  में 50 रुपए किलो तक में  बेच सकते हैं।

इस बिजनेस को आप अपनी सुविधानुसार बड़े पैमाने पर  कर सकते हैं।