इजराइल हमास जंग के बीच भारत मदद को उतर गया है।
भारत इजराइल के दुश्मन फिलिस्तीन की मदद कर रहा है।
वैसे तो भारत युद्ध में इजराइल के साथ दोस्ती निभा रहा है।
लेकिन मानवता के नाते फिलिस्तीन में मदद भेज रहा है।
फिलिस्तीन में भारत युद्ध प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है।
वायु सेना के विमान सी-17 सामान लेकर मिस्र पहुंच रहे है।
मिस्र से फिर मदद का यह सामान गाजा पट्टी तक पहुचेंगा।
यहां से सड़क मार्ग के जरिए गाजा में यह मदद भेजी जाएगी।
32 टन सहायता सामग्री भारत ने फिलिस्तीन के लिए भेजी है।
गाजावासियों के लिए आपातकालीन सहायता भारत भेज रहा है।