World’s Fastest Internet: चीन ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पीड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह एक सेकेंड में 150 HD फिल्में भी डाउनलोड करने में सक्षम है। इस इंटरनेट की स्पीड मौजूदा इंटरनेट की स्पीड के मुकाबले में 10 गुणा तक अधिक हैं।
1 सेकेंड में डाउनलोड होंगी 150 HD फिल्में
बताया जा रहा है कि चीन द्वारा लॉन्च किये गए सबसे फास्ट इंटरनेट से सिर्फ 1 सेकंड के अंदर 150 एचडी फिल्में लाइव टेलीकास्ट की जा सकती है। या फिर इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है। इस इंटरनेट स्पीड के मिशन को चीन ने सिंघुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवे टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन की मदद से पूरा किया है। गौरतलब है कि चीनी कंपनी Huawei पर अमेरिका-भारत में बैन है। भारत से हुवावे कारोबार पूरी तरह समेट चुकी है।
स्पीड 1.2TB प्रति सेकेंड तक
चीन का World’s Fastest Internet प्रॉजेक्ट फिलहाल 3,000 किलोमीटर में फैला हुआ है। इसमें Optical Fiber Cabling System का इस्तेमाल हुआ है। यह इंटरनेट नेटवर्क अभी बीजिंग, वुहान और गुआंगजौ को जोड़ रहा है। इस Internet की स्पीड 1.2TB प्रति सेकेंड तक आंकी गई है। वैसे तो दुनियाभर में अभी 100GB Per Second Internet Speed पर काम चल रहा है। हालांकि, अमेरिका में Maximum internet speed 400GB per second हैं।
यह भी पढ़े: अब आपको मिलेगा Satellite Internet, जानिए क्या होता है
पूरी तरह ‘मेड इन चीन’ है यह प्रोजेक्ट
बीजिंग-वुहान-गुआंगजौ शहर चीन की Future Internet Technology Infrastructure का हिस्सा है। जुलाई 2023 में चीन ने World’s Fastest Internet प्रॉजेक्ट की शुरुआत की थी। अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में इस्तेमाल सभी हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर Made in China है।