भारत में एक से बढ़कर एक छोटी व लग्जरी कारें उपलब्ध है, जबकि सबसे सस्ती कार मारूति अल्टो है जिसकी कीमत 4 लाख रूपये से शुरू है। लेकिन क्या आपको पता है ही यही अल्टो कार की पाकिस्तान में कीमत कितनी होगी। तो आइए जानते हैं ये चौंकाने वाली सच्चाई..
पाकिस्तान Alto कार की कीमत
भारत में मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 की कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत 22.51 लाख रुपये से शुरू होती है और 29.35 लाख रुपये तक जाती है। अगर वैगनआर की कीमत कीमत की बात करें तो वो 32.14 लाख रुपये से 37.41 लाख रुपये तक है।
पाकिस्तान में Alto कार कार कीमतें (एक्स शोरूम) इस प्रकार हैं
- Alto VX वेरिएंट- 2,251,000 रुपये
- Alto VXR वेरिएंट- 2,612,000 रुपये
- Alto VXR-AGS वेरिएंट- 2,799,000 रुपये
- Alto VXL-AGS वेरिएंट- 2,935,000 रुपये
पाकिस्तान में WagonR कार की कीमतें (एक्स शोरूम) इस प्रकार हैं
- WagonR VXR वेरिएंट- 3,214,000 रुपये
- WagonR VXL वेरिएंट- 3,412,000 रुपये
- WagonR VXL-AGS वेरिएंट- 3,741,000 रुपये
पाकिस्तान में Swift कार की कीमतें (एक्स शोरूम) इस प्रकार हैं
- Swift GL वेरिएंट- 4,256,000 रुपये
- Swift GL (CVT) वेरिएंट- 4,574,000 रुपये
- Swift GLX (CVT) वेरिएंट- 4,960,000 रुपये
यह भी पढ़े: रवीना टंडन ने दागी थी पाकिस्तान पर मिसाइल! वो किस्सा बड़ा रोचक है
कंगाल पाकिस्तान में घटी कारों की बिक्री
आपको बता दें कि पाकिस्तान का ऑटोमोबाइल उद्योग गिरता जा रहा है। यहां पर कारों की मांग में ज्यादा है लेकिन पाकिस्तानी रुपये में अत्यधिक गिरावट की वजह से उसकी कीमतें ज्यादा है। पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के मुताबिक पाक में अक्टूबर 2023 में कारों की बिक्री गिरकर सिर्फ 6,200 यूनिट पर आ गई। यह सितंबर में बिकी 8,400 यूनिट्स से कम है।