ट्विटर पर ऑडियो वीडियो कॉल फीचर जारी हो गया है। Twitter Audio Video call का यूज आप आसानी से कर सकते हैं। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से ट्विटर के फीचर को लेकर मार्केट में हाइप बनी हुई थी। लेकिन अब आखिरकार ट्विटर ने इस बेहद ही खास फीचर को लाइव कर दिया है। अब धीरे-धीरे यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने ये कंफर्म कर दिया था कि ट्विटर पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना नंबर शेयर किया भी एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने बताया था कि ट्विटर का यह नया फीचर डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज ऑप्शन के तहत दिया जा रहा है। कंपनी इसमें कुछ रेस्ट्रिक्शन्स दे रही जिससें कि यूजर्स स्पैम कॉल से बच सकें।
Twitter Audio Video call फीचर से Spam Call रोकने के 3 ऑप्शन
एलन मस्क ने Twitter पर Audio and Video Call फीचर का अर्ली वर्जन एलन ट्विटर पर भी शेयर किया है। ट्विटर पर यह फीचर ऑन करने के लिए आप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सेफ्टी ऑप्शन में जाएं। यहां पर आप डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक कर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन ऑन करें।
यदि आपके अकाउंट पर यह फीचर लाइव है तो आपको दिखाने लगेगा अन्यथा आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। यह फीचर ऑन करते ही आप ये भी तय कर पाएंगे कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं। ट्विटर पर आप ऑडियो और वीडियो कॉल को सिर्फ कांटेक्ट, या फिर जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं अथवा ऐसे यूजर जो वेरीफाइड हैं, उन तक ही सीमित कर सकते हैं।
Twitter Audio Video call शानदार है
आपको बता दें कि Twitter Audio and Video Call Interface वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह ही है। इसका मतलब ये है कि जैसे आप व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर Audio and Video Call यूज करते हैं यह भी ठीक वैसा ही है। गौरतलब है आपको एप के टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलता है।