आज के समय में Cryptocurrency Trading Market बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पैसा लगा रहे हैं। Cryptocurrency Exchange के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में Trading Account खोल रहे हैं। पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो को भारत में जबरदस्त पॉपुलैरिटी और ग्रोथ मिली है।
भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Trading in India) का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि, RBI ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर चिंता जाहिर की थी, लेकिन इसके बावजूद देश में क्रिप्टो मार्केट बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कई लोग Cryptocurrency Market में निवेश कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो उससें पहले इसके बारे में हर पहलू को अच्दी तरह से समझ लें। तो आइए Cryptocurrency Exchange के बारे में सबकुछ…
क्या है क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (What is Cryptocurrency Exchange)
Cryptocurrency Exchange एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां क्रिप्टोकरेंसी व्यापार यानि ट्रेडिंग होती है। इस ट्रेडिंग में क्रिप्टो करेंसी को दूसरे किसी असेट (कोई दूसरा क्रिप्टो कॉइन या टोकन, या फ्लैट करेंसी जैसे रुपया, डॉलर आदि) की खरीद-बिक्री के लिए यूज किया जाता है। क्रिप्टो एक्सचेंज विक्रेता और खरीददार के बीच में मध्यस्थ की तरह कार्य करते हैं। इनकी आय के कमीशन और ट्रांजैक्शन फीस होती है।
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐसे करता है काम (How Cryptocurrency Trading Exchange Work)
Cryptocurrency Trading Exchange किसी ब्रोकरेज फर्म के जैसे ही कार्य करता है। इसका मतलब ये है कि यह खरीददार और बेचने वाले के बीच का जरिया होता है। क्रिप्टो में निवेशक पेमेंट के किसी भी जरिए कार्ड ट्रांजैक्शन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, UPI आदि से पैसा लगा सकते हैं। हालांकि, उस प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो कॉइन अथवा टोकन खरीदने का विकल्प होना चाहिए। यह सुविधा उपलब्ध कराने की एवज में निवेशक को क्रिप्टो एक्सचेंज को फीस देनी होती है।
ऐसे खोलें क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग अकाउंट (How to Open Cryptocurrency Account)
Cryptocurrency Trading Account खोलना बहुत आसान है। हालांकि, यह अकाउंट खोलने से पहले थोड़ी रिसर्च जरूर करें। उदाहरण के तौर पर यदि आप पॉपुलर एक्सचेंज WazirX पर अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं-
- सबसे पहले स्मार्टफोन में WazirX App डाउनलोड करें और फिर साइन अप करें।
- एप पर साइन अप करने के लिए अपनी एक ईमेल आईडी डालें और पासवर्ड जनरेट करें।
- इसके बाद आपकी दी हुई ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा। उसमें आपको Verify Email का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- इसके बाद चेकबॉक्स होगा ओपन होगा जिस पर क्लिक करने से पहले सभी टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें। इसके बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
- आपको ट्रेडिंग शुरू करने से पहले एक KYC यानि Know Your Customer वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा, हालांकि, यह अलग-अलग एक्सचेंज पर अलग-अलग हो सकता है।
क्रिप्टो एक्सचेंज देता है ये सुविधाएं (Cryptocurrency Trading Exchange Benefits)
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्सचेंज में WazirX, CoinDCX, Binance और Unocoin आदि हैं। जैसे की WazirX पर निवेशक क्रिप्टो कॉइन्स आसानी से खरीद और बेच सकते हैं। WazirX एक्सचेंज पर आपको P2P यानि Peer-to-Peer नेटवर्किंग सुविधा भी मिलती है। इसमें निवेशक सीधे दूसरे निवेशक के साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि आप क्रिप्टो एक्सचेंज पर क्रिप्टो को फ्लैट करेंसी यानी रुपया, डॉलर जैसी ट्रेडिशनल करेंसी में भी बदल सकते हैं। इस कन्वर्जन के बाद निवेशक के सोर्स अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।