बहुत जल्द YouTube पर भी ChatGPT जैसा ही AI चैटबॉट ऑप्शन मिलने वाला है।

इसकी सहायता से यूट्यूब पर वीडियो देखना और  भी आसान और मजेदार  बन जाएगा।

Google द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी दो नए AI Tools की टेस्टिंग चल रही है।

इनमें से पहला चैटबॉट टूल यूजर द्वारा देखे जा रहे यूट्यूब वीडियो से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब देगा।

साथ ही यूजर से यूट्यूब वीडियो तथा उससे संबंधित कंटेंट पर उनकी राय  भी लेगा।

दूसरा AI Tool यूट्यूब वीडियोज पर आए कमेंट्स को टॉपिक के हिसाब से कैटेगराईज करेगा।

गूगल के अनुसार ये टूल यूजर की पसंद के हिसाब से वीडियो दिखाएंगे और क्वेरीज के उत्तर देंगे।

फिलहाल ये दोनों ही टूल टेस्टिंग मोड में हैं और कुछ सलेक्टेड यूजर्स ही काम  ले पाएंगे।

साथ ही यूट्यूब प्रीमियम मेम्बर्स भी youtube.com/new से इन टूल्स को देख सकते हैं।

टेस्टिंग पूरी होने के बाद  इन टूल्स को सभी यूजर्स के लिए ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा।