WhatsApp Spam : आज के समय में व्हाट्सएप को लेकर ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें लोगों के पास किसी अनजान नंबर से कोई लिंक आ जाता है उस पर क्लिक करने पर उनके साथ साइबर ठगी हो जाती है। ये लिंक विशेषकर व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे हैं जिनका लक्ष्य यूजर्स के साथ फ्रॉड करना है। आज के समय में व्हाट्सएप का यूज अधिकतर लोग करते हैं इसी वजह से स्कैमर्स उन्हीं को अधिकतर टारगेट कर रहे हैं। हालांकि, एक वेबसाइट ऐसी है जो आपको व्हाट्सएप पर होने वाले फ्रॉड से बचा सकती है।
फ्रॉड लिंक्स से होती है धोखाधड़ी की शुरूआत
फ्रॉड लिंक से ही व्हाट्सएप पर धोखाधड़ी की शुरुआत होती है। इसके लिए स्कैमर्स लोगों को लिंक शेयर करते हैं, जिन पर क्लिक करते ही उनके साथ साइबर ठगी हो जाती है। क्योंकि इन लिंक्स में मालवेयर यानि वायरस छुपा होता है लिंक्स पर क्लिक करते ही तुरंत फोन में डाउनलोड हो जाता है। इसके बाद वो आपकी आपकी जरूरी जानकारी स्कैमर को दे देता है।
यह भी पढ़ें : Google Maps ने खत्म कर दिया डॉलर का खेल! 1 अगस्त से आप पर होगा ये असर
पर्सनल डिटेल्स से होता है फ्रॉड
एकबार आपकी पर्सनल डिटेल आने पर स्कैमर्स इसका इस्तेमाल आपके साथ फ्रॉड करने के लिए करते हैं। ये लोग आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस कर सकते हैं और उसका यूज आपको ब्लैकमेल करने के लिए भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप फ्रॉड से बचाएगी ये वेबसाइट
सबसे पहले व्हाट्सएप पर आए उस लिंक को कॉपी करें जिसको आप चेक करना चाहते हैं। उस लिंक पर थोड़ी देर तक टैप करने पर कॉपी का ऑप्शन आता है। इसके बाद कॉपी करके virustotal.com वेबसाइट ओपन करें और यहां पर दिए हुए सर्च बार में लिंक को पेस्ट करें। इसके बाद वेबसाइट उस लिंक की जांच करेगी। इसके बाद स्क्रीन पर सारे ऑप्शंस के आगे ग्रीन टिक नजर आ जाए तो समझें की वो लिंक सही है।